ममता सरकार के दो अधिकारियों पर चुनाव आयोग का चला हंटर, आज शाम से प्रचार पर लग जाएगी रोक
पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा और आगजनी पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग का हंटर अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर भी चला है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य और सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार को उनके पदों से हटाने का आदेश दिया है।
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा आगजनी और पोस्टर फाड़ने की राजनीति चल निकली है। बीते दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में जबरदस्त हिंसा हुई थी। जिसके में सुरक्षाबलों ने किसी तरह से उन्हें बचाकर निकाला था।
EC: ADG CID, Rajiv Kumar stands relieved and attached to MHA. He should report to MHA by 10 am tomorrow.Principal Secy,Home &Health Affairs WB govt stands relieved from his current charge immediately for having interfered in process of conducting polls by directing WB CEO. pic.twitter.com/2AOEbIX7uR
— ANI (@ANI) May 15, 2019
इसी मामले में चुनाव आयोग ने बंगाल के प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य को पद से हटाया। इसके साथ ही सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटाया गया। इन दोनों अधिकारियों को ममता बनर्जी को बहुत अधिक खास बताया जाता है। जिसके कारण ममता बहुत आग बबूला हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को खूब खरी-खोटी सुनाई।
यह भी पढ़ें: घोसी में गरजे अखिलेश यादव, 'चौकीदार ने कालेधन वालों को देश छोड़ने दिया'
यह भी पढ़ें |
ममता बनर्जी ने अमित शाह से की मुलाकात
साथ ही पश्चिम बंगाल में 19 मई को 9 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए 18 की शाम को चुनाव प्रचार बंद होना चाहिए था लेकिन चुनाव आयोग ने अब इसकी समयसीमा घटाकर 16 मई को रात 10 बजे तक सीमित कर दिया है। यह बड़ा सख्त कदम चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के चुनावी माहौल में हिंसक हालातों को देखते हुए उठाया है।
हिंसा के बाद अब मोमबत्ती लेकर निकलेंगी ममता
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ गुरुवार को राज्यभर में कार्यकर्ताओं से मोमबती जुलूस निकालने का आह्वान किया। काले कपड़े पहन कर विरोध जताने का भी आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें |
बंगाल में बंपर लीड के साथ TMC की विजयी हैट्रिक, रुझानों में बुरी तरह पिछड़ी BJP, ममता के घर जश्न का माहौल
वहीं बीते दिन पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि आपका भाग्य अच्छा है। वरना एक सेकेंड में दिल्ली के भाजपा ऑफिस और तुम्हारे घरों पर कब्जा करवा सकती हैं।
वहीं ममता बनर्जी ने अमित शाह के रोड शो में बाहरी लोगों द्वारा हिंसा किए जाने का आरोप लगाया।