Bengal School Job Scam : स्कूल भर्ती घोटाले में सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

प्राथमिक स्कूलों में भर्ती में अनियमितताओं की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद सीबीआई के सामने पेश
तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद सीबीआई के सामने पेश


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के प्राथमिक स्कूलों में भर्ती में अनियमितताओं की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद बृहस्पतिवार को सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीबीआई ने बुधवार को दो टीएमसी नेताओं - बप्पादित्य दासगुप्ता और देबराज चक्रवर्ती को समन जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें: आतिशी ने दिल्ली सरकार से वित्तपोषित डीयू के 12 कॉलेज में ‘अनियमितता’ को लेकर केंद्र को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें | West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में TMC नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी जारी, सामने आए ये बड़े खुलासे

अधिकारी ने को बताया, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्कूल की नौकरियों में अनियमितताओं से उन दोनों को कैसे फायदा हुआ।’’

उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती और दासगुप्ता से एक साथ पूछताछ की जा रही है।

चक्रवर्ती राजारहाट-गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक अदिति मुंसी के पति हैं।

यह भी पढ़ें | West Bengal Election: बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी, कूचबिहार में BJP और TMC के बीच झड़प, जानिए ताजा अपडेट

यह भी पढ़ें: स्कूल भर्ती में अनियमितताओं के मामले में ईडी की छापेमारी

जांच एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में चक्रवर्ती और दासगुप्ता के आवास और कार्यालयों पर तलाशी अभियान चलाया था।

घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत सत्तारूढ़ टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार