Bengaluru Violence: यूपी पहुंची बेंगलुरु दंगों कीआंच, धार्मिक उन्माद फैलान के मामले में मेरठ में FIR दर्ज
बेंगलुरु में हुए दंगों की आंच अब उत्तर प्रदेश तक जा पहुंची हैं। यूपी पुलिस ने मेरठ में एक आरोपी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने समेत कई आरोपों में मामला दर्ज किया है । डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
मेरठ: बेंगलुरु में हुए दंगों की आंच उत्तर प्रदेश में पहुंच गयी है। पुलिस ने बुंगलुरु दंगों को लेकर विवादित बयान देने और 51 लाख रुपये का इनाम घोषित करने के आरोप में एक युवक का खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस युवक पर धार्मिक उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। बेंगलुरु में 11 अगस्त की रात भड़की हिंसा में 60 पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे और कई गाड़ियों व सार्वजनिक संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मेरठ (ग्रामीण) का कहना है कि बेंगलुरु हिंसा को लेकर यहां 51 लाख रूपये इनाम की घोषणा करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है, इसलिये जांच में दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मेरठ में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, दरिंदों ने तेजाब से जलाया चेहरा
पुलिस ने दरोगा पवन मलिक की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक शाहजेब के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 6 साल पुरानी हत्या का दिल्ली में खुलासा, पहचान छुपा आरोपी बेच रहा था सब्जी
शहर की शांति और सौहार्द को बनाये रखने और शरारती तत्वों पर लगाम कसने के लिये पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
बेंगलुरु में 11 अगस्त की रात अचानक भड़की हिंसा में 60 पुलिस कर्मी भी घायल हो गये थे। उपद्रवियों के कारण बिगड़े हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें कुल तीम लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ नेताओं समेत 145 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना में 300 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। नुकसान अभी और बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है।