बीईओ ने कहा- शिक्षक और शिक्षामित्र निपुण लक्ष्य ऐप पर लागिन होकर करें बच्चों का परीक्षण

डीएन ब्यूरो

बीईओ महेंद्र कुमार ने एक बैठक में कहा है कि संकुल शिक्षक दिसम्बर तक अपने विद्यालय को निपुण बनाएं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीईओ महेंद्र कुमार  एक बैठक में
बीईओ महेंद्र कुमार एक बैठक में


उसका बाजार (सिद्दार्थनगर): स्थानीय बीआरसी पर बुधवार को संकुल शिक्षकों की एक बैठक सम्पन्न हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में बीईओ महेंद्र कुमार ने सभी संकुल शिक्षकों द्वारा अपने अंगीकृत विद्यालय को माह दिसंबर तक निपुण बनाने का लक्ष्य दिया। 

यह भी पढ़ें | सिद्दार्थनगर: उसका बाज़ार के प्राचीन श्री पयोहारी आश्रम पर धूम धाम से मनायी गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

इसके लिए संकुल शिक्षकों से सुझाव विचार मांगे गये तथा विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। 

बैठक में बताया गया कि सभी शिक्षक व शिक्षामित्र निपुण लक्ष्य ऐप पर लागिन होकर उससे बच्चों का परीक्षण करते रहें। साथ ही आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। 

यह भी पढ़ें | बेसिक शिक्षा विभाग के आउट सोर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के कर्मचारियों ने की हड़ताल

बीईओ ने बताया कि बच्चों को पढ़ाते समय गतिविधि आधारित शिक्षण व टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का प्रयोग करें। गुलाम जिलानी ने निपुण फाउंडेशनल टूलकिट का वीडियो दिखाते हुए प्रतियोगिता पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। 

बैठक में एआरपी सुभाषचन्द्र, अजीजुर्रहमान, संकुल शिक्षक आशुतोष उपाध्याय, श्याम सिंह हाड़ा, बालजीत कुमार, शब्बीर अहमद, डिम्पल गुप्ता, रंजना वर्मा, पूजा पाण्डेय, बालमुकुंद, धीरेन्द्र कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार