साइबर जालसाजों से रहें सावधान, सोशल मीडिया पर दोस्ती की आड़ में महिला से लाखों की ठगी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
एक 36 वर्षीय महिला से साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर की 36 वर्षीय महिला से साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में अंकल से साइबर रेप,वाणिज्य मंत्रालय के कंसल्टेंट से 22 लाख 79 हजार रुपये की ठगी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिकायत के आधार पर अपराध में शामिल दो व्यक्तियों के खिलाफ कपूरबावड़ी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करने पर दलित किशोर की पिटाई, जानें पूरा मामला
आरोपियों में से एक ने नवंबर 2022 में सोशल मीडिया पर पीड़िता से दोस्ती की। उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह मलेशिया से है और ब्रिटेन में काम कर रहा है। इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला को जाल में फंसाकर 12 लाख रुपये ठग लिए।