Delhi Fire: दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में अग्नि हादसे के बाद उपराज्यपाल ने स्थिति का जायजा लिया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शनिवार को चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचे जहां 38 घंटे से भी अधिक समय से आग बुझाने का काम चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भागीरथ पैलेस बाजार अग्नि हादसा
भागीरथ पैलेस बाजार अग्नि हादसा


नयी दिल्ली:  दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शनिवार को चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचे जहां 38 घंटे से भी अधिक समय से आग बुझाने का काम चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

उन्होंने बताया कि 14 दमकल गाड़ियां सुबह छह बजे से आग बुझाने में लगी हैं तथा 10-11 और ऐसी गाड़ियां भेजी जाएंगी। उनके अनुसार इस थोक बाजार में आग की वजह से 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयीं।  (भाषा)

यह भी पढ़ें | Delhi Mayor Election: दिल्ली महापौर का चुनाव 22 फरवरी को संभव, सीएम केजरीवाल ने उप राज्यपाल से की सिफारिश










संबंधित समाचार