भीलवाड़ा: 304 किलो डोडा-चूरा बरामद, पिकअप चालक गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला
राजस्थान में शाहपुर जिले के कोटा-देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आई पिकअप से 304 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![प्रतीकात्मक छवि](https://static.dynamitenews.com/images/2024/05/30/bhilwara-304-kg-doda-chura-recovered-pickup-driver-arrested-know-the-whole-matter/665858bfebce1.jpg)
भीलवाड़ा: राजस्थान में शाहपुर जिले के कोटा-देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आई पिकअप से 304 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा में ब्याज माफिया से परेशान होकर आत्महत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के सामने कोटा-देवली राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी की। कोटा की ओर से आई एक पिकअप को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन चालक पिकअप को तेजगति से दौड़ाकर देवली की ओर ले गया। पुलिस ने पीछा किया। 200 मीटर की दूरी पर चालक ने पिकअप को सड़क से नीचे उतार दिया। इसके बाद पिकअप चालक और उसके साथी भागने लगे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: विकास अधिकारी की SSO ID को हैक कर 13 लाख का गबन, अब हुआ ये अंजाम
चालक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि साथी भागने में सफल रहा। पूछताछ में चालक ने खुद को जौधपुर के राजालानाडा पीलवा निवासी कैलाश विश्नोई (21) बताया।