भीलवाड़ाः जल विभाग की गंभीर लापरवाही, दूषित पानी से तीन दर्जन लोग बीमार, कई तरह के रोग
भीलवाड़ा में सरकारी विभाग की लापरवाही के चलते तीन दर्जन लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: मांडलगढ़ की पुरानी बस्ती में जलापूर्ति को लेकर जलदाय विभाग की गम्भीर लापरवाही सामने आई हैं। यहाँ जलापूर्ति में दूषित पानी की सप्लाई से 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। नलों में आए दूषित पानी को पीने से लोग उल्टी, दस्त, पेट दर्द और अन्य रोगों का शिकार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस घटना से कस्बे से लेकर अस्पताल तक अफरातफरी मच गई। दूषित पानी से रोगग्रस्त लोगों को मांडलगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहाँ 4 लोगों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अस्पताल से मरीज युवक का शव गायब बाजार में मिला, जाने पूरा मामला
घटना की सूचना पर मांडलगढ़ एसडीएम अजित सिंह राठौड़ अस्पताल पहुँचे और दूषित पानी के शिकार हुए रोगियों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए। एसडीएम ने जलदाय विभाग के एईएन और स्टाफ को तुरंत दूषित पानी की जाँच कराने के साथ पाइप लाइनों की सफाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: डीएम नमित मेहता ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए ये बड़े निर्देश
पुरानी आबादी के उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि काफी लंबे समय से टंकियों की सफाई नहीं की गई, पाइपलाइन फंगस और गन्दगी से अटी पड़ी हैं। कुएं के चारों ओर गन्दगी का आलम बना हुआ है। कुओं पर सुरक्षा के कोई इंतेजाम भी नहीं हैं।