भीलवाड़ा: एक दिन में लाखों की दो बड़ी लूट से हड़कम्प
शहर में एक दिन में हुई लाखों रुपयों की दो बड़ी लूट से लोगों में भारी दहशत है। कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम कैश वैन से 57 लाख रुपए लूटे गये, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।
भीलवाड़ा: शहर में एक दिन में हुई लाखों रुपयों की दो बड़ी लूट से लोगों में भारी दहशत का माहौल है। लूट का पहला बड़ा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो युवक एटीएम कैश वैन से 57 लाख रुपए की नकदी ले उड़े। दूसरा मामला एक साईकिल सवार से 4.50 लाख नकदी लूटने का है। लूट की इन दो बड़ी घटनाओं से यहां के लोगों में दहशत है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में दिनदहाड़े केमिस्ट से 67 हज़ार की लूट, बदमाश फरार
जानकारी के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोज़ी कैश कम्पनी के प्रतिनिधि अभिषेक और दुर्गेश पंजाब नैशनल बैंक, सब्जी मंडी से 57 लाख रुपए लेकर एटीएम में रखने के लिए रवाना हुए। कुछ दूरी पर ही कार का टायर पंचर होने पर दोनों कार से उतरे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक कार में रखे 57 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें |
हत्या-लूट में वांछित ईनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
लूट की दूसरी घटना में भीलवाड़ा के मुरली विलास रोड पर एक साईकिल सवार से 4.50 लाख नकदी अज्ञात बाइक सवारों ने लूट ली। सूत्रों के अनुसार बिजोलिया निवासी चांदमल सोमानी से मुरली विलास रोड पर जाते समय बाइक सवार नकदी ले उड़े।