भीलवाड़ा: विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला प्रशासन ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित
राजस्थान के भीलवाड़ा में जिला प्रशासन ने शनिवार को उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भीलवाड़ा के नगरपरिषद सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिला कलेक्टर नमित महेता, एसपी राजन दुष्यंत, सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने उत्कर्ष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर नेत्र ज्योति अभियान के पोस्टर का विमोचन कर विद्यार्थियों को चश्मे भी वितरित किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि विश्व जनंसख्या दिवस पर परिवार नियोजन कार्यों को लेकर भीलवाड़ा चौथे स्थान पर आया था और जिसको लेकर जयपुर में सम्मानित भी किया गया था। इसके चलते आज जिले की टीम का यहां पर सम्मान किया गया है।
इसके साथ ही नेत्र ज्योति अभियान का भी शुभारंभ किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच करके उन्हे चश्मे वितरित किए जाऐगें। जिसमें हमने 10 हजार बच्चों को लाभांवित करने का लक्ष्य रखा है और 3 सौ बच्चों को यहां पर चश्मे वितरित किए है।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने कहा कि परिवार कल्याण में उत्कर्ष्ठ कार्य करने वाले 51 कर्मियों को सम्मानित किया गया है। जिससे आगे भी अच्छा कार्य करने लिए इन्हे प्रोत्साहन मिले। इसके साथ ही एएनएम, आशा सहयोगिन, जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नेत्र विभाग टीम सभी स्कूलो में जाकर विद्यार्थियों के आंखों की जांच करेगी और आवश्यकता होने पर उन्हे चश्मे वितरित करेगी।