भीलवाड़ा: नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बिगड़ी शहर की व्यवस्था, जानें पूरा मामला
राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: नगर परिषद में आठवें दिन भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है वाल्मीकि समाज का कहना है कि हम हड़ताल पर नहीं हम हमारी मांगों को लेकर स्वैच्छिक अवकाश पर हैं
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारी मांग है कि सफाई कर्मचारी भर्ती में सबसे ज्यादा वाल्मीकि समाज के लोगों को लें और सबसे ज्यादा इसी समाज के लोगों को आरक्षण मिले क्योंकि सभी जानते हैं कि वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों द्वारा धरातल पर जो भी सफाई का काम होता है वह इसी समाज के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।
यह सभी चाहे वह राजनीतिक स्तर हो या आमजन हो कि सफाई का कार्य वाल्मीकि समाज द्वारा किया जाता है। यह हमारा प्रदेश व्यापी आंदोलन है हमारे द्वारा यही मांग रखी गई है कि वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए हमारी स्थानीय मांगे यही है कि जमादारों के प्रमोशन काफी समय से नहीं हुए हैं।
उस और कदम उठाया जाए और हमारा एमपीएस का पैसा जीपीएफ खाते में जमा करने की भी मांग है इसी के साथ काफी लंबे समय से हमारी यह मांग भी रही है कि हमें कॉलोनी बनाकर दें। हमें प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्दी मांगों को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा