Bhopal: बिजली गुल होने से 3 कोरोना मरीजों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े हमीदिया अस्पताल में बिजली चले जाने से तीन मरीजों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बीती रात बिजली चली जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट वाले कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई। बिजली जाने के कुछ देर बाद ही वेंटिलेटर बंद हो गए।
बताया जा रहा है कि बिजली जाने के कुछ ही देर बाद जनरेट भी बंद हो गया। जिसकी वजह से वेंटिलेटर सपोर्ट वाले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में मेंटिनेंस इंजिनियर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ?
तीन मरीज़ों की दुखद मौत...
बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।यह भी पढ़ें | भोपाल में मासूम से यौन उत्पीड़न का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 12, 2020
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ?तीन मरीज़ों की दुखद मौत...बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।