भोपाल: डांस-पार्टियों के नाम पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शराब पिलाकर लड़कियों से रेप, SIT करेगी जांच

डीएन ब्यूरो

भोपाल में एक बड़े रैकेट का मामला सामने आने से चारों तरफ सनसनी फैल गयी है। इस गिरोह में शामिल लड़कियों को जबरन फॉर्म हाउस में होने वाली पार्टियों में डांस के लिये भेजा जाता था, जहां उनका यौन शोषण होता था। पूरी रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


भोपाल: पुलिस ने मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलने वाले एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में अधिकतर नाबालिग लड़कियों को जबरन शामिल किया जाता था। फार्म हाउसों में होने वाली पार्टियों और डांस के नाम लड़कियों का यौन शोषण किया जाता था। पुलिस ने इस रैकेट के मुख्‍य आरोपी प्‍यारे मियां को दो अन्‍य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

इस सेक्स रैकेट की जांच के लिये अब एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में 6 थानों के एसएचओ, दो डीएसपी और एक अतिरिक्त एसपी शामिल हैं। इस मामले में 4 लड़कियों ने उनके साथ बलात्कार होने का खुलासा किया है।

इस पूरे रैकेट का खुलासा शनिवार की रात को तब हुआ, जब भोपाल के रातीबढ़ इलाके में 5 लड़कियों को संदिग्ध तरीके से ग्लैमरस कपड़ों में घूमते पाया गया। सभी लड़कियां नशे की हालत में थी, जिनमें से 4 नाबालिग है। पुलिस पूछताछ के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। लड़कियों ने बताया कि उन्हें बावड़ियाकला के पास विष्णु हाईटेक स्थित एक फ्लैट पर किसी की जन्मदिन पार्टी में ले जाया गया था, जहां उनका यौन शोषण किया गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन पार्टियों में लड़कियों को एक रात के एवज में 10-12 हजार रुपये तक दिये जाते थे। लड़कियों को फॉर्म हाउस में होने वाली पार्टियों में डांस करने के लिए बुलाया जाता था, जहां उन्हें शराब भी पिलाई जाती थी। लड़कियों से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जाता था।

इस गिरोह के मुख्य सरगना प्‍यारे मियां को लेकर अब कई तरह की चौकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। उसके घर पर अय्य़ाशी के लिये इंतजाम किये गये थे। पुलिस ने मंगलवार कॉ पुराने भोपाल में मौजूद प्यारे मियां की इमारत को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

प्यारे मिया के फ्लैट के अंदर पुलिस को एक डांस फ्लोर भी मिला। इसके अलावा यहां से कई लाख रुपये की विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। अब एसआईटी इस मामले की जांच में जुट गयी है। 
 










संबंधित समाचार