भोपाल गैंगरेप: 5 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, 3 आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भोपाल में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही स्टूडेंट के साथ गैंगरेप के मामले में शुक्रवार को 5 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इस मामले में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


भोपाल: भोपाल में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही स्टूडेंट के साथ गैंगरेप केस में शुक्रवार को 5 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस मामले में लापरवाही बरतने पर 3 थाना प्रभारियों (TI) और दो एसआई को सस्पेंड किया गया, वहीं एक सीएसपी को हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किया गया।

सीएम शिवराज सिंह ने गैंगरेप मामले को लेकर पुलिस अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और पुलिस को फौरन एक्शन लेने के आदेश दिये। उन्होंने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में 31 अक्टूबर को यूपएससी की कोचिंग से पैदल लौट रही छात्रा को हबीबगंज स्टेशन के पास 4 बदमाशों ने जबरन रोका और मुंह दबाकर उसे एक पुलिया के नीचे झाड़ियों में ले गए। वहां उन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया। 

घटना के बाद वह किसी तरह भागकर हबीबगंज स्टेशन के पास बने सरकारी क्वार्टर स्थित अपने घर पहुंची। कुछ देर डरी-सहमी रोती रही, फिर फैमिली को वारदात की जानकारी दी। उसके पिता रेलवे पुलिस (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर हैं। घटना के 24 घंटे के बाद केस दर्ज हो पाया। केस दर्ज करने में कोताही बरतने और मामले में लापरवाही के आरोपों में पुलिस अफसरों को निलंबित किया गया। इस मामले में बुधवार को 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
 

यह भी पढ़ें | Crime in Rajasthan: भीलवाड़ा में पैरोल पर आये दरिंदों ने मासूम से किया गैंगरेप, फिर पहुंचे सलाखों के पीछे










संबंधित समाचार