गुजरात में भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी थोड़ी देर में, शपथ ग्रहण के लिये पीएम मोदी समेत कई नेता मौजूद, जानिये कितने MLA लेंगे मंत्री पद की शपथ
गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल सोमवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार सातवीं बार राज्य की सत्ता में वापसी की है। विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल आज सोमवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के साथ 16 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। दोपहर बाद गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा।
27 साल से गुजरात में राज कर रही भाजपा सरकार के नये कार्यकाल की ताजपोशी और शपथग्रहण समारोह के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री राजनाथ सिंह, भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई नेता भी शामिल होंगे।
भूपेंद्र पटेल (60 साल) दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनको राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
बताया जाता है कि भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवाओं का एक कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा।
गुजरात में शपथ ग्रहण से पहले कल रविवार को 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपी को समर्थन देने का फैसला किया है। निर्दलीय विधायकों के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भूपत भायाणी ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि भायाणी ने यह भी कहा कि वे जनता से पूछकर ही भाजपा को समर्थन देंगे।
इससे पहले 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।