भूपेश बघेल: कांग्रेस सत्ता में लौटने पर महिलाओ की इस तरह करेगी मदद, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिलाओं को 15 हजार रुपये की वार्षिक सहायता देगी: भूपेश बघेल
महिलाओं को 15 हजार रुपये की वार्षिक सहायता देगी: भूपेश बघेल


रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपए देने का वादा कर चुकी है।

बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए। न फॉर्म भरें, न लाइन में लगें।’’

पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी (दिवाली) के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज दिवाली के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध तथा सक्षम देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने 30 उम्मीदवार घोषित किए, पाटन से बघेल और अंबिकापुर से सिंहदेव लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आज इस शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत हम 15 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बघेल ने कहा, ‘‘सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। सरकार आपके खुद सर्वे कराएगी। सब कुछ ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा।’’

चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री की इस घोषणा को भाजपा के ‘महतारी वंदन योजना’ का जवाब माना जा रहा है।

इस योजना के तहत भाजपा ने वादा किया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बनी तो प्रत्येक विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपए प्रति वर्ष जमा किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिट्ठी, पढिये पत्र.. क्या लिखा उन्होंने

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि इस घोषणा के बाद पार्टी ने महिलाओं से ‘महतारी वंदन योजना’ का फार्म भी भरवाना शुरू कर दिया है।

राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात नवंबर को पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो चुके हैं शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होगा।










संबंधित समाचार