Uttar Pradesh: कानपुर में बड़ा हादसा, जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, शवों को छोड़ कर्मचारी हुए फरार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। मजदूरों की मौत के बाद अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत
टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत


कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाजमऊ स्थित इंशा टेनरी में सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया।  सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत के बाद टेनरी के लोग तीनों शवों को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये। हादसे के बाद क्षेत्र समेत मजदूरों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जाजमऊ थाना क्षेत्र में स्थित इंशा टेनरी में गुरुवार देर शाम सीवर टैंक साफ करने के दौरान तीन मजदूर बेहोश हो गये। इनमें नौबस्ता बिनगवां निवासी सोनू (27), धरमपुर बंबा निवासी सत्यम (31) और कानपुर देहात की रनियां बिलसरायां निवासी सुखबीर अजय सिंह शामिल थे। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

बेसुध तीनों मजदूरों को वहां मौजूद अन्य कर्मचारी आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद टेनरी कर्मी व ठेकेदार मौके से भाग निकले। शुक्रवार सुबह जब मजदूरों के परिजन एलएलआर अस्पताल पहुंचे और मर्चरी में शवों की शिनाख्त की तो परिवार में कोहराम मच गया। 

टैंक की सफाई के दौरान कर तीन मजदूरों की मौत के मामले से  अफरातफरी मची हुई है। पुलिस-प्रशासन में मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | बारिश ने ली महिला की जान










संबंधित समाचार