बड़ा हादसा: ताश के पत्तों की तरह ढ़ही तीन मंजिला इमारत, एक शख्स की मौत, जानिये क्यों हुआ हादसा
गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को सुबह तीन मंजिला जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को सुबह तीन मंजिला जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पांच अन्य लोगों को मौके से बचाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवरंगपुरा के पुलिस निरीक्षक ए.ए.देसाई ने बताया कि मीठाखाई गाम इलाके में लगभग 60 साल पुरानी जर्जर इमारत सुबह करीब सात बजे ढह गई।
यह भी पढ़ें |
अहमदाबादः टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत, 4 मलबे में फंसे
उन्होंने कहा, ‘‘ ध्वस्त इमारत के मलबे में फंसे विनोद दकनिया (57) को बाहर निकाला गया। वह करीब दो घंटे तक मलबे में दबा पड़ा था।’’
अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि एक बच्चे समेत पांच अन्य लोगों को बचा लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
वीडियो बनाकर साबरमती में नदी कूदने और जान देने वाली आयशा का पति गिरफ्तार, मामले में नये खुलासे
दमकल विभाग के उप प्रमुख जयेश खड़िया ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे हुई। आपात दमकल वाहन सहित 35 कर्मियों को मौके पर भेजा गया।