बेंगलुरु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आतंकवादी के घर से हथगोले बरामद, जानिये पूरी साजिश
केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पास से चार हथगोले बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पास से चार हथगोले बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) डॉ. एस.डी. शरणप्पा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जाहिद तबरेज (25) ने यह हथगोले अपने कोदिगेहल्ली आवास पर छिपाए हुए थे।
उन्होंने बताया कि उसे (जाहिद) कथित रूप से यह हथगोले जुनैद ने दिए थे, जो कि फरार है और किसी की मदद से विदेश में छिप गया है।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से हथगोलों को अपने घर में एक रेत के बोरे में छिपा कर रखा हुआ था।
उन्होंने बताया कि इन हथगोलों को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथगोले उपयोग में आ सकते हैं या नहीं।
पुलिस के मुताबिक, जाहिद उन पांच आतंकवादियों में से एक है, जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के संचालक टी. नासिर के साथ संपर्क में थे, जो कि 2008 में बेंगलुरु में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी है।
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों के पास से कथित तौर सात पिस्तौल, 45 कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, इन संदिग्धों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद आतंकवादियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।