यूपी के शॉपिंग मॉल में शराब परोसने के मामले में बड़ी कार्रवाई, नोएडा में मैनेजर समेत 5 वेटर पर हुआ ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

नोएडा में एक शॉपिंग मॉल में स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजर और चार वेटर को अवैध शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रेस्टोरेंट का मैनेजर, चार वेटर गिरफ्तार
रेस्टोरेंट का मैनेजर, चार वेटर गिरफ्तार


नोएडा: नोएडा में एक शॉपिंग मॉल में स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजर और चार वेटर को अवैध शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गौतम बुद्ध नगर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को नोएडा सेक्टर 75 में स्पेक्ट्रम मॉल के भीतर स्थित चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में छापा मारकर इन पांचों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा, ‘‘छापे का नेतृत्व आबकारी निरीक्षकों रवि जायसवाल और अभिनव शाही ने किया था और इसे एक गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था। आबकारी टीम ने पाया कि शराब परोसने के लिए रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस नहीं होने के बावजूद वहां शराब परोसी जा रही थी।’’

सिंह ने कहा, ‘‘आबकारी टीम ने 40 पौवे से अधिक शराब और विभिन्न ब्रांड की बीयर की 20 बोतलें जब्त की। उन्होंने रेस्टोरेंट के काउंटर से व्हिस्की और रम की चार बोतलें भी जब्त की। इसके अलावा वहां से विभिन्न ब्रांड की शराब की 10 खाली बोतलें भी मिलीं।’’

यह भी पढ़ें | UP: पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का किया भंडाफोड़.. ब्लैकमेल के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मौके पर मिली जानकारी के आधार पर रेस्टोरेंट के मैनेजर अरुज सिंह संधू, वेटर जगदीश सिंह, विकास, पिंटू झा और दिनेश चंद्र को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि विभाग ने स्थानीय सेक्टर 113 पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार