आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते समय राजकुमार आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा
मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा


नई दिल्ली: मुसीबतों से घिरे अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजकुमार ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें | Singapore: भारतीय मूल के मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप, सीपीआईबी ने की 10 घंटे पूछताछ, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजकुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई। मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पार्टी, सरकार और मंत्रिपद से इस्तीफा देता हूं, क्योंकि मैं भ्रष्टाचारों में नाम नहीं जुड़वाना चाहता।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में बड़ा सियासी पालाबदल, AAP के विधायक, पार्षद और पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद समेत कई नेता BJP में शामिल

बता दें कि वह दिल्ली में समाज कल्याण मंत्रालय संभालते थे। हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी। पिछले साल नवंबर महीने में राजकुमार आनंद के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। उनसे जुड़े कुल एक दर्जन से ज्यादा परिसरों पर ईडी ने छापेमारी की थी।










संबंधित समाचार