IND vs BAN: भारत को पहले वन डे में बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ बाहर हुए मोहम्मद शमी, जानिये वजह
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ की चोट के कारण बांग्लादेश दौरे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी का बाहर होना भारत के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गये है। चोट लगने के कारण शमी इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी को यह चोट हाथ में लगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत, बांग्लादेश के खिलाफ होगा महा मुकाबला
हालांकि बीसीसीआई ने अबतक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर यानी कि रविवार से ही हो रही है।
यह भी पढ़ें |
Ind Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20 आज, पिच पर क्यों टिकी सबकी निगाहें?
मोहम्मद शमी वनडे और टेस्ट टीमों का हिस्सा थे और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में पेस अटैक का नेतृत्व करने के लिए तैयार थे। लेकिन चोट के कारण उन्होंने 1 दिसंबर को बाकी भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के लिए उड़ान नहीं भरी।