राजस्थान और हिमाचल सहित कई प्रदेशों के बदले राज्यपाल
हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत पांच प्रदेशों के राज्यपालों को बदला गया है। इसमें सबसे प्रमुख हैं हिमाचल प्रदेश के गर्वनर कलराज मिश्र। उन्हें जून माह में ही हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत पांच प्रदेशों के राज्यपालों को बदला गया है। हिमाचल प्रदेश के गवर्नर कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
Important News:
1. HP Governer Kalraj Mishra appointed as Governor of Rajasthan. 2. Bhagat Singh Koshyari appointed as Governor of Maharashtra.
3. Bandaru Dattatreya: Himachal
4. Arif Mohammed Khan as Governor of Kerala
5. Tamilisai Soundararajan: Telangana @DynamiteNews_यह भी पढ़ें | राजस्थान: सियासी संकट के बीच अब विधानसभा स्पीकर ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिए पूरा मामला
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) September 1, 2019
हिमाचल प्रदेश के गर्वनर पद से कलराज मिश्र के हटने पर बंडारू दत्तात्रेय को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आरिफ मोहम्मद खान को केरल के राज्यपाल के रूप में नियक्ति दी गई है। तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) को तेलंगाना का गर्वनर बनाया गया है।
गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान 80 के दशक में कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे। 1984 में राजीव सरकार में आरिफ मोहम्मद खान केंद्रीय मंत्री थे। 1984 में शाहबानो केस में जब राजीव गांधी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद में कानून बनाकर पलट दिया था तो उन्होंने विरोध में इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे लंबे समय तक सक्रिय राजनीति से दूर थे।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वायरस से संक्रमित, जानिये पूरा हेल्थ अपडेट