चौंकाने वाला फैसला: किरन बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटाया गया
केन्द्र सरकार का एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। पूर्व आईपीएस अफसर किरन बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार का एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। पूर्व आईपीएस अफसर किरन बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है।
Kiran Bedi ceases to hold post of LG Puducherry: Rashtrapati Bhavan spokesperson
यह भी पढ़ें | उपराज्यपाल से हटाये जाने के बाद किरन बेदी की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2021
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को बेदी की जगह अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
किरन बेदी को 22 मई 2016 को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था।
उनका कई बार खुलकर मतभेद पुडुचेरी रे मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के साथ सामने आ चुका है। आरोप है कि बेदी बार-बार राज्य सरकार के कामकाज में बेवजह दखल देती थीं, जिससे नाराज मुख्यमंत्री कई बार खुलेआम विरोध कर चुके हैं।
कुछ ही दिनों में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला हर किसी को चौंका गया। सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह है कि बेदी को कार्यकाल पूरी होने से करीब तीन महीने पहले इस तरह से हटा दिया गया?