JeM terrorists arrested: स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू कश्मीर में जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। धमाकों की योजना बना रहे जैश के चार आतंकियों को जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जम्मू कश्मीर में धमाकों की योजना बना रहे चार आतंकियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल करके हमले की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से आतंकियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: नरवाल बम ब्लास्ट समेत कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में आतंकियों ने बताया है कि इनके लिए उन्हें पाकिस्तान में बैठे आकाओं से निर्देश मिले थे। पंजाब, जम्मू और यूपी में हमले की साजिश रची गई थी। अयोध्या भी इनके निशाने पर थी। अयोध्या में रैकी की गई थी। इनकी साजिश भीड़ भरे इलाकों में विस्फोट करने की थी।
जम्मू पुलिस के आईजी ने बताया है कि जम्मू में एक बड़ी साजिश को टालते हुए पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें |
सुरक्षाबलों ने सोपोर में अल-बद्र के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में दो पहिया वाहन में आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। साथ ही देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की टोह लेने की योजना बना रहे थे।