भारत का बड़ा फैसला,देश में कनाडाई नागरिकों की नो एंट्री, वीजा सेवा की निलंबित
भारत ने बृहस्पतिवार को कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं ‘‘अगले नोटिस तक स्थगित’’ कर दी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत ने बृहस्पतिवार को कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं ‘‘अगले नोटिस तक स्थगित’’ कर दी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें |
आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापे मारे, एक व्यक्ति हिरासत में
सूत्रों ने बताया कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है।
कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है कि भारतीय वीजा सेवाओं को ‘‘अगले नोटिस तक निलंबित’’ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
NIA: आतंकी लखबीर सिंह संधू की गिरफ्तारी के लिए सूचना पर इनाम की घोषणा की