महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, हवाई पट्टी साथ एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी एमएडीसी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी) अब हवाई पट्टी तैयार करने के साथ-साथ हवाई एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए भी नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला


मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी) अब हवाई पट्टी तैयार करने के साथ-साथ हवाई एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए भी नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमएडीसी के अध्यक्ष शिंदे ने बुधवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें | Maharashtra : मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक नवंबर में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा

इसमें कहा गया है कि अमरावती जिले के बेलोरा के पास एक विमानन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है और टाटा समूह की ‘विस्तार एयरलाइन’ यह केंद्र स्थापित कर सकती है।

शिंदे ने पुलिस आवासीय कॉलोनियों के पास हवाई पट्टी तैयार करने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 20 हजार आंगनवाड़ी कर्मचारियों की भर्ती को मंजूरी दी

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लातूर, नांदेड़, बारामती, धाराशिव (उस्मानाबाद) और यवतमाल में हवाई अड्डों के संचालन से संबंधित कार्य निजी कंपनी से वापस लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने का भी निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार