अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SEBI की जांच को ठहराया सही, दखल देने से किया इनकार

डीएन संवाददाता

अडानी हिंडनबर्ग मामले में देश की शीर्ष अदालत ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच में दखल देने से इनकार कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में सुनाया फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में सुनाया फैसला


नई दिल्ली: देश की राजनीति को गरमाने वाले चर्चित अडानी-हिंडनबर्ग मामले में देश की शीर्ष अदालत ने बड़ा फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच में दखल देने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि सेबी एक सक्षम एजेंसी है और जांच पर अनावाश्यक संदेह ठीक नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में फैसला सुनाते हुए सेबी की जांच को उचित ठहराया। कोर्ट ने कहा कि सेबी एक जांच पर संदेह करना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें | अडानी समूह के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दी नई समय सीमा, जानिये पूरा अपडेट

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मामले के तथ्यों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि जांच विशेष जांच दल या अन्य एजेंसियों को सौंपी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | अतीक अहमद और अशरफ की हिरासत में हत्या संबंधी याचिकाओं पर जानिये क्या बोला सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट

सेबी ने इस मामले में 22 आरोपों की जांच की है। सर्वोच्च अदालत ने सेबी को दो मामलों की जांच और रिपोर्ट सौंपने के लिये तीन महीनों की मोहलत दी है। 

कोर्ट ने शेष दो मामलों में सेबी को तीन माह के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया।










संबंधित समाचार