यूपी के शाहजहांपुर में बड़ी धोखाधड़ी, तहसील में जमीन का बैनामा करने पहुंचे चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर तहसील कार्यालय में बैनामा करने पहुंचे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी तरीके से जमीन बिक्री में चार गिरफ्तार
फर्जी तरीके से जमीन बिक्री में चार गिरफ्तार


शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर तहसील कार्यालय में बैनामा करने पहुंचे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में रहने वाला राजकुमार कुछ जमीन खरीदना चाहता था। आरोप है कि सर्वेश, ओमकार, रविंद्र तथा मुकेश नामक व्यक्तियों ने धोखाधड़ी से राजकुमार को उसके खेत के पड़ोस में ही स्थित कृषि भूमि को अपना बताकर उसे बेच दिया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी, आरोपी पहुंचे जेल, जानिए पूरा मामला

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने 12 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से 12 बीघे की रकम पेशगी के तौर पर ले ली और बैनामा करने के लिए शनिवार को जलालाबाद तहसील पहुंचे। इस दौरान उनकी कुछ गतिविधियों पर शक होने पर राजकुमार ने जलालाबाद के थाना प्रभारी प्रवीण सिंह सोलंकी को मामले की सूचना दी।

बाजपेई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सर्वेश, ओमकार, रविंद्र तथा मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। वह जमीन बृजेंद्र नामक व्यक्ति की थी ओंकार ने विजेंद्र के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था और उसी के जरिए वह बैनामा करवाने पहुंचा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार










संबंधित समाचार