पुलिस की घेराबंदी में फंसा बड़ा हिस्ट्रीशीटर, कारतूस व तमंचा किया बरामद, जानें इस अभियुक्त की पूरी क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


पुरंदरपुर (महराजगंज): थाना क्षेत्र के लठहवा चौराहा ग्राम मुडिला के पास से पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त पर रेंज केश नंबर 102/2018 एवं 103/2018 धारा 26 भारतीय वन अधिनियम रेंज फरेंदा वन विभाग के तहत केस पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें | तमंचा, कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा, जानें कुशीनगर के इस बड़े अपराधी की पूरी क्राइम कुंडली

इसके अलावा मुकदमा संख्या 223/2019 धारा 379, 411 तथा रेंज केश नंबर 76/2021 धारा 26 भारतीय वन अधिनियम रेंज फरेंदा वन विभाग का भी अभियोग पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें | पुलिस को चकमा देने वाला अभियुक्त धराया, गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली

यही नहीं मुकदमा संख्या 251/2022 धारा 379, 411 व धारा 26 एवं रेंज केश नंबर 27/2022 धारा 26 के तहत केस दर्ज है। मुकदमा संख्या 166/2024 धारा 3/25 आर्मस एक्ट के तहत अभियुक्त पवन साहनी (29 वर्ष) पुत्र श्रीकांत साहनी खुर्रमपुर नर्सरी थाना पुरंदरपुर को पुलिस ने जेल भेजा है। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव, देवेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र शाह शामिल रहे। 










संबंधित समाचार