महराजगंजः प्रशासनिक छापेमारी से खाद के दुकानदारों में हड़कंप, शटर गिराकर भागे, कई पर मुकदमा तो कई के लाइसेंस निरस्त
डाइनामाइट न्यूज ने गत दिनों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर खबर प्रकाशित किया था इसके बाद इससे कृषि विभाग के जिम्मेदारों की नींद टूटी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंजः खाद की कालाबाजारी पर नकेल कसने को जिला प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज की खबर को गंभीरता से संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद की दुकानों पर छापेमारी तेज कर दी गयी है। कृषि विभाग ने रबी के सीजन में जहां 11 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है वहीं 11 दुकानों बिक्री लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
ताबड़तोड़ हो रही इस कार्रवाई से खासकर निचलौल व नौतनवा तहसील क्षेत्र के दुकानदारों की नींद उड़ गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले की सबसे बड़ी खबर: 18 में से 10 थानेदार बदले गये, महकमे में हड़कंप, पूरी लिस्ट
यह नहीं होगा तो निरस्त होगा लाइसेंस
लाइसेंसी खाद के दुकानों पर पीओएस मशीन में स्टाक की पूरी फीडिंग होनी चाहिए। पीओएस मशीन में हर दिन का खाद का स्टाक और उसका वितरण मेंटेन करना जरूरी है। स्टाक बोर्ड पर खाद की रेट अंकित करना अनिवार्य है। स्टाक बोर्ड पर 266 रूपये 50 पैसे यूरिया व 1350 रूपये डीएपी का रेट अंकित करना होगा। फर्म का नाम और उसका मोबाइल भी स्टाक बोर्ड पर लिखना जरूरी कर दिया गया है।
बार्डर क्षेत्र के दुकानों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर
कृषि विभाग के अधिकारी हर दिन व हर पल नेपाल सीमा से जुड़े थानों के थानाध्यक्षों से आनलाइन मानिटरिंग हो रही है।
जिला कृषि अधिकारी का बयान
जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रबी के सीजन में 11 दुकानदारोें के खिलाफ जहां एफआईआर दर्ज किया गया है वहीं दुकानों में कमियां पाए जाने पर 10 दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।