Job Fraud: दिल्ली में बड़े जॉब फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, जानिये नौकरी के नाम पर कैसे होती थी ठगी
राजधानी दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने एनसीआर में संचालत एक बड़े जॉब फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आर्थिक अपराध शाखा DCP अन्येश रॉय ने बताया कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बड़े जॉब फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग अपना पता बदलते रहते थे, ये लोगों को कॉल करते थे और दिल्ली मेट्रो, अमेजॉन जैसी संस्थाओं में नौकरी का लालच देते थे।
यह भी पढ़ें: आर्मी अफसर बनकर यूपी के दर्जनों युवकों को सेना में नौकरी का झांसा
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्टी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू आदि के नाम पर ये लोगों से पैसे ऐंठते थे।
पुलिस ने बताया कि हमें करीब 29 लोगों की शिकायत मिली। आरोपियों ने बताया कि इन्होंने करीब 400 लोगों के साथ ठगी की है और 2023 से ये रैकेट संचालित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: नकली नोटों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुणे में फर्जी सेना भर्ती रैकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इनकी पहचान कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके नाम निकिता, योगिता उर्फ यशिका, हेमलता और असद हैं। इनके साथ 2-3 लोग और थे उनकी पहचान की जा रही है।