टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज के लभा में बड़ा उछाल, जानिये कहां पहुंचा कारोबार

डीएन ब्यूरो

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.9 प्रतिशत बढ़कर 117 करोड़ रुपये हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड


चेन्नई: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.9 प्रतिशत बढ़कर 117 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें | श्रुति हासन: सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 868 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,353 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान प्रबंधन के तहत संपत्ति बढ़कर 21,924 करोड़ रुपये हो गई।










संबंधित समाचार