एमजी मोटर की रिटेल बिक्री में बड़ी उछाल, जानिये मई में कितनी गाड़ियां बेची
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई।
कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे।
यह भी पढ़ें |
Automobile: एमजी मोटर इंडिया की गाड़ियों की बिक्री हुई दोगुनी, जानिये कितने वाहन बेचे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह वृद्धि को लेकर आशान्वित है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को विभिन्न मौजूदा और नियोजित उत्पादन और परिचालन पहल के जरिये पूरा कर रही है।
कंपनी ने कहा कि जेडएस ईवी की बिक्री में बढ़ोतरी तथा हाल में मिनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह बिजलीचालित परिवहन को लेकर आशान्वित है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: एमजी मोटर ने 'कॉमेट ईवी' का मॉडल किया पेश, जानिये कीमत और फीचर्स