इस मशहूर जूलर्स के शुद्ध लाभ में बड़ा उछाल, जानिये कितने करोड़ कमाये
कल्याण जूलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
मुंबई: कल्याण जूलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 108 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कल्याण जूलर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसका राजस्व सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,376 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,333 करोड़ रुपये था। कंपनी के भारतीय परिचालन का शुद्ध लाभ तिमाही के दौरान 129 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 95 करोड़ था।
यह भी पढ़ें |
Automobile: बजाज ऑटो के लाभ में जबरदस्त उछाल, जानिये जून तिमाही में कितना रहा मुनाफा
समीक्षाधीन अवधि में पश्चिम एशिया में कंपनी का शुद्ध लाभ 17 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष पहली तिमाही में 14 करोड़ रुपये था।
कल्याण जूलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमण ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी की शुरुआत काफी अच्छी हुई है।
उन्होंने कहा कि नई दुकानें खोलने को लेकर कंपनी उत्साहित है। देशभर में आगामी त्योहारों और शादियों लिए नए ‘कलेक्शन’ पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
इस बैंक शुद्ध लाभ में बम्पर उछाल , जानिए कितनी करोड़ की हुई कमाई
कल्याणरमण ने कहा कि अगस्त में कंपनी का 200वां शोरूम जम्मू में खोला जाएगा।