विधायक अमनमणि त्रिपाठी को लेकर बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर, मुकदमा दर्ज, यूपी सरकार ने जारी किया बयान
महराजगंज जिले नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी विश्वसनीयता को लेकर एक बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
लखनऊ/टिहरी गढ़वाल: यूपी सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी की उत्तराखंड यात्रा को मुख्यमंत्री की सहमति से जोड़कर न देखा जाय। यह भ्रामक है। उन्हें न तो मुख्यमंत्री ने अधिकृत किया था और न ही उत्तर प्रदेश सरकार ने।
डाइनामाइट न्यूज़ को राज्य सरकार के सूचना विभाग की तरफ से भेजी गयी जानकारी के मुताबिक अमनमणि ने भ्रामक रुप से तथ्यों को मुख्यमंत्री के साथ जोड़कर आपत्तिजक कृत्य किया है। इस कृत्य के लिए विधायक खुद जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अपहरण कांड में बरी होने के बाद नौतनवा MLA अमनमणि त्रिपाठी का यह वीडियो आया सामने
गौरतलब है कि कल रात को अमनमणि व इनके 11 अन्य साथियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में ऋषिकेश में गिरफ्तार किया गया था, इन सभी को तत्काल जमानत कर रिहा कर दिया गया है।
जैसे यह खबर लखनऊ पहुंची तो योगी सरकार ने तत्काल पत्र जारी कर इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय पिता के क्रिया कर्म के नाम पर एक पत्र उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव से जारी करा लिया था। पुलिस के मुताबिक रविवार को यह सभी लोग तीन कारों में सवार होकर बदरीनाथ आ रहे थे। चमोली जिले की सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन्हें आगे जाने से रोककर वापस भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: महराजगंज जिले की नौतनवा सीट पर भाजपा गठबंधन ने घोषित किया अपना प्रत्याशी
डाइनामाइट न्यूज़ के टिहरी संवाददाता के मुताबिक अमन और उनके 11 अन्य साथियों के खिलाफ टिहरी जनपद के मुनी की रेती थाने में लॉकडाउन का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।