यूपी निकाय चुनाव की घोषणा पर लगी रोक फिलहाल जारी, जानिये क्यों अटक रहा मामला, बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सबसे पहले आप डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। यूपी निकाय चुनाव की घोषणा पर रोक को बढ़ा दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी निकाय चुनाव की घोषणा पर कल तक रोक
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा पर कल तक रोक


लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के ऐलान पर लगी रोक एक दिन के लिये और बढ़ा दी गई है। यह रोक कल यानी 14 दिसंबर तक जारी रहेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ यह फैसला सुनाया है। ओबीसी आरक्षण के मामले को लेकर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक को 14 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

निकाय चुनावों की तारीखों के मामले पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी, जिसके बाद इस मामले में आगे के फैसला आ सकता है।

यह भी पढ़ें | यूपी निकाय चुनाव: भाजपा आज करेगी पहली लिस्ट जारी, सीएम योगी भी बैठक में पहुंचे

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर सोमवार को लगाई गई रोक कल तक जारी रहेगी।

नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी निकाय चुनाव: प्रथम चरण के लिये आज खत्म होगा प्रचार, 22 को मतदान

मामले में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब देने के लिए कोर्ट से एक दिन का और समय देने की मांग की गई, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया। अब इस मामले पर कल की सुनवाई के बाद आगे का फैसला आ सकता है।










संबंधित समाचार