बड़ी खबर: धर्मात्मा निषाद सुसाइड केस में पुलिस ने किया बड़ा खेल, FIR में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों का नाम किया गायब
महराजगंज में धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की तो लेकिन बड़ा खेल कर डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पनियरा (महराजगंज): निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सबसे पहले आपको डाइनामाइट न्यूज़ दे रहा है।
धर्मात्मा निषाद सुसाइड केस में पुलिस ने घटना के एक दिन बाद महराजगंज जिले के पनियरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 54/2025 में धारा 123 और 351 (3) के अंतर्गत FIR दर्ज तो कर ली है लेकिन इस एफआईआऱ से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों का नाम गायब कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एफआईआऱ में एक नामजद जयप्रकाश निषाद और तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें |
Dharmatma Nishad Suicide: सियासी साजिश और सामाजिक दुश्मनी का शिकार हुए धर्मात्मा निषाद? सुसाइड ने खड़े किये ये बड़े सवाल
आम चर्चा है कि एफआईआर अप्लीकेशन से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों का नाम हटाने के लिये तहरीर देने वाले पीड़ित-परिजनों पर भारी अज्ञात दबाव बनाया गया।
यह भी चर्चा है कि पुलिस इसी शर्त पर एफआईआर दर्ज करने को राजी हुई कि तहरीर से कैबिनेट मंत्री और उनके दोनों बेटों का नाम हटाना पड़ेगा।
मौत को गले लगाने से पहले धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड नोट में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों पर उनको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है इसके बावजूद एफआईआर से कैसे मंत्री और उनके पुत्रों का नाम पुलिस ने गायब करा दिया यह सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय़ बना हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh News: अमेठी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
धर्मात्मा निषाद ने रविवार को जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।