बड़ी खबर: महराजगंज के जिला जज जय प्रकाश तिवारी को हटाया गया, नये जनपद न्यायाधीश की हुई तैनाती
महराजगंज जिले में तैनात जिला न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी का तबादला जिले से कर दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दस न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जिले में तैनात जिला न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी का तबादला कानपुर देहात के लिए किया गया है।
महराजगंज में नीरज कुमार को जिला जज बनाया गया है। ये अब तक मेरठ के कामर्शियल कोर्ट में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: महराजगंज के जिला जज संदीप जैन का तबादला, नये जिला जज की हुई तैनाती
तिवारी महराजगंज ज़िले में दो साल से अधिक से तैनात थे। इन दो साल में तमाम तरह के विवाद हुए, जिसकी वजह से महराजगंज ज़िला काफ़ी सुर्ख़ियों में रहा।
जिले के इतिहास में पहली बार वकीलों के बीच अनुशासन और भ्रष्टाचार को लेकर कलह हुई, नतीजतन बार की वर्तमान कार्यकारिणी ने दर्जन भर वकीलों का निष्कासन कर दिया।
इसके अलावा जिले के युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल हत्याकांड में आरोपियों से मिलीभगत के आरोपों का उच्च स्तर पर संज्ञान लिया गया, इसके बाद अक्टूबर 2022 में मामले को जिला जज के वहाँ ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन लगभग एक साल बाद भी इस मामले में कोई फ़ैसला नहीं आया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिला जज हसनैन कुरैशी का तबादला, नये जज की तैनाती
ये दोनों ख़बर प्रदेश भर में काफ़ी चर्चित हुई।