बडी खबरः ग्राम प्रधान पर प्राणघातक हमला, दो लोग पुलिस हिरासत में, जानिए पूरा मामला
महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान पर प्राणघातक हमले का मामला प्रकाश में आया है। प्रधान पोखरे पर निर्माण कार्य करा रहे थे इसी बीच कुछ लोगों ने इन पर हमला बोल दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी टोला पथरदेवा निवासी पिंटू गुप्ता पुत्र मोलई गुप्ता ने गुरूवार को चौक थाने पर एक प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर प्राणघातक हमले का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थना पत्र के माध्यम से पिंटू गुप्ता ने बताया कि मैं ग्राम प्रधान हूं। गुरूवार को शिव मंदिर के पोखरे पर छठ व योगाहाट का निर्माण कार्य करा रहा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर गर्भवती महिला को बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर
इसी बीच ग्रामसभा के बैजनाथ तिवारी पुत्र लगन, विजयनाथ व जितेंद्र पुत्रगण बैजनाथ, अर्पित पुत्र जितेंद्र तिवारी, गुलशन उर्फ विनय पुत्र विजयनाथ एक राय होकर लाठी डंडो से हमला बोल दिया।
अभी कुछ समझ पाता कि घटना स्थल पर आसपास मौजूद लोगों ने मेरी जान बचाई। मेरी बुलेट को तोड़ दिया गया है। ट्राली व मोटरसाइकिल ले गए हैं। पीड़ित ग्राम प्रधान पिंटू गुप्ता ने चौक थाना पर इसकी लिखित शिकायत की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सांप्रदायिक हिंसा मामले में 38 के खिलाफ केस, 10 हिरासत में
चौक थाना प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि दोनों में पैसों के लेन देन का विवाद है। दोनों पक्षों के लोगों को धारा 151 के तहत चालान किया गया है।