होली पर महराजगंज के राशन कार्डधारकों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा

डीएन संवाददाता

निःशुल्क राशन का वितरण 15 मार्च से शुरु होकर होली के बाद तक सभी कार्डधारकों को सामान मिलेगा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

काल्पनिक फोटो
काल्पनिक फोटो


महराजगंजः रंगों के त्योहार होली पर जनता को सरकारी घोषणाओं वाले ऑफरों की उम्मीद बनी रहती है। इस बार जनपद में निःशुल्क राशन का वितरण 15 मार्च से शुरू होकर होली के बाद 29 मार्च तक किया जाएगा। 

झोली या थैला की जरूरत नहीं
इस माह होने वाले राशन वितरण में कार्डधारकों को घर से झोली या थैला लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शासन के आदेश पर हर दुकानों पर पात्रों को मोदी की गारंटी के थैलों का भी वितरण किया जा रहा है। इसी थैलों में राशन दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कोटेदारों की धांधली चरम पर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

अभी नहीं खुल रहा पोर्टल
विभागीय जानकारी के मुताबिक अभी पोर्टल नहीं खुल रहा है। इससे अभी दो से चार दिन विलंब से राशन बंटने का सिलसिला प्रारंभ कराया जाएगा। 

पात्र गृहस्थी
पात्र गृहस्थी वाले कार्डधारकों को प्रति यूनिट एक किलो गेंहू, तीन किलो चावल व एक किलो बाजरा यानि कुल पांच किलो निःशुल्क मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में जगह-जगह इफ्तार और सेहरी, रमजान पर बुजुर्ग ने दी खास सौगात, देखिये वीडियो

अंत्योदय कार्डधारक
अंत्योदय राशन कार्डधारकों को 14 किलो गेंहू, 14 किलो चावल के साथ 7 किलो बाजरा यानि कुल 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को रियायती दर 18 रूपए किलो के हिसाब से 54 रूपए में जनवरी, फरवरी व मार्च माह की चीनी भी मिलेगी। 










संबंधित समाचार