मणिपुर से बड़ी खबर, CM Biren Singh के काफिले पर कुकी उग्रवादियों ने किया हमला
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला हुआ है। संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर सीएम के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![मणिपुर के CM के काफिले पर कुकी उग्रवादियों ने किया हमला](https://static.dynamitenews.com/images/2024/06/10/big-news-from-manipur-cm-biren-singhs-convoy-attacked-by-kuki-militants/6666b7e3f336c.jpg)
मणिपुर: सोमवार सुबह 10.30 बजे एनएच 37 जिरीबाम रोड पर कोटलेन के पास टी लाइजैंग में कुकी उग्रवादियों ने घात लगाकर जिरीबाम जा रही सीएम एन बीरेन की एडवांस सुरक्षा टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर सीएम का दावा, खत्म होगी पोस्त की अवैध खेती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिलहाल पुलिस कमांडो और असम राइफल्स (AR) की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
आईआरबी के नए जवानों को सड़क मार्ग से असम भेजने की योजना रद्द की