बड़ी खबर: महराजगंज जिला कोरोना मुक्त घोषित

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर इस समय लखनऊ से मिल रही है। शासन ने महराजगंज जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। यहां पर आज की तारीख में एक भी सक्रिय केस नहीं है।



लखनऊ: राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि राज्य के दस जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी को कोराना मुक्त हैं। इन जिलों में एक भी पाजिटिव केस नहीं है लेकिन फिर भी इन जिलों में लॉकडाउन संबंधी सख्ती पहले की तरह जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम के पास पहुंचा इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: कोरोना मुक्त जिला बना महराजगंज, छह जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, लोगों ने ली राहत की सांस

गौरतलब है कि महराजगंज जिला उस वक्त चर्चा में गया था जब यहां पर 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से लौटे थे। बाद में इन्हें क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद ये लोग ठीक हो गये थे।

 

यह भी पढ़ें | कोरोना पीड़ित 6 मरीज मिलने के बाद प्रशासन दिखी सख्ती, धारा144 का उल्लंघन करने वालों को कार्यवाही की चेतावनी










संबंधित समाचार