महराजगंज की बड़ी खबर: फरेंदा में GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में फरेंदा के धानी ढाले पर एक दुकान पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुकान पर मौजूद जीएसटी टीम
दुकान पर मौजूद जीएसटी टीम


महराजगंज: जनपद के फरेंदा क्षेत्र में स्थित धानी ढाले पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग गोरखपुर की टीम ने बंका ऑटो की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना से स्थानीय दुकानदारों समेत पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। हालांकि अब जीएसटी टीम वापस गोरखपुर रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों की बेशकीमती लकड़ियां बरामद, सामने आये कुछ स्मग्लर्स के नाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जीएसटी टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान में जांच पड़ताल की और माल के खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेजों को चेक किया। बताया जाता है कि जीएसटी टीम की जांच पड़ताल में दुकान में जीएसटी संबंधी कोई खामी और गलत लेनदेन नहीं पाया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से बाजार में हड़कंप, मिलावट खोरों की उड़ी नींद, जांच को भेजे गये सैंपल्स

छापेमारी की सूचना मिलते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारी सकते में आ गये और अपनी-अपनी दुकान बंद करने लगे।  दुकान की जांच पड़ताल करने के बाद टीम वहां से गोरखपुर के लिये वापस लौट गई, जिसके बाद अन्य व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली।










संबंधित समाचार