DN Exclusive: नगर पालिका महराजगंज चेयरमैन के आरक्षण को लेकर बड़ी खबर: हाईकोर्ट में सुनाया फैसला
महराजगंज सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति के लिए योगी सरकार ने घोषित किया है। इसके खिलाफ दायर याचिका का फैसला डबल बेंच की खंडपीठ ने सुना दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
प्रयागराज: नगर पालिका महराजगंज के चेयरमैन पद को एससी कैटेगरी के लिए योगी सरकार ने आरक्षित किया है। इसके खिलाफ दायर याचिका पर फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुना दिया है।
महराजगंज जिले की हर एक छोटी-बड़ी खबरों के किंग डाइनामाइट न्यूज़ पर आप यह एक्सक्लूसिव खबर पढ़ रहे हैं। पांच दिसंबर को ही जिले की खबरों के बेताज बादशाह डाइनामाइट न्यूज़ ने आपको सबसे पहले बताया था कि जिले की दो नगर पालिकाओं और आठ नगर पंचायतों में कहां किस कैटेगरी का आरक्षण घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों के चेयरमैन का आरक्षण घोषित, पढ़िये पूरी लिस्ट
डाइनामाइट न्यूज़ के इलाहाबाद हाईकोर्ट संवाददाता के मुताबिक इस बारे में एक याचिका संख्या Writ-C 39704/2022 दाखिल की गयी थी जिसमें अनुसूचित जाति का आरक्षण समाप्त कर यह सीट सामान्य घोषित करने की मांग की गयी थी जिसे न्यायाधीश मनोज गुप्ता और जयंत बनर्जी की डबल बेंच की खंडपीठ ने नहीं माना और याचिका निस्तारित कर दी गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव: आरक्षण ने बिगाड़े कई प्रमुख दावेदारों के समीकरण
वर्तमान समय की ताजा स्थिति यह है कि महराजगंज नगर पालिका के अध्यक्ष पद का आरक्षण अनुसूचित जाति का ही रहेगा।