बड़ी ख़बर: मैनपुरी में शिवपाल यादव ने दिया अपनी बहु और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को जीत का आशीर्वाद

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले पति अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवपाल यादव से मुलाकात करते अखिलेश यादव और डिंपल यादव
शिवपाल यादव से मुलाकात करते अखिलेश यादव और डिंपल यादव


सैफई (इटावा): मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये समाजावदी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की। डिंपल यादव के पति और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव भी इस मौके पर उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव ने बहु डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से जीत का आशीर्वाद दिया। 

बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। यहां से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

समझा जाता है कि शिवपाल यादव से मुलाकात के दौरान मैनपुरी चुनाव को लेकर सभी में चर्चा हुई और भारी मतों से जीत की रणनीति तय की गई। 

यह भी पढ़ें | केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आये अखिलेश यादव और डिंपल यादव










संबंधित समाचार