बड़ी ख़बर: मैनपुरी में शिवपाल यादव ने दिया अपनी बहु और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को जीत का आशीर्वाद
मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले पति अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सैफई (इटावा): मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये समाजावदी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की। डिंपल यादव के पति और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव भी इस मौके पर उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव ने बहु डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से जीत का आशीर्वाद दिया।
नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है! pic.twitter.com/vBcGiaMn1z
यह भी पढ़ें | Mainpuri Lok Sabha Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 17, 2022
बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। यहां से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
समझा जाता है कि शिवपाल यादव से मुलाकात के दौरान मैनपुरी चुनाव को लेकर सभी में चर्चा हुई और भारी मतों से जीत की रणनीति तय की गई।
यह भी पढ़ें |
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आये अखिलेश यादव और डिंपल यादव