बड़ी खबर: Babbar Khalsa इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के Kaushambi से गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में गुरुवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी को यूपी के कौशांबी से सुबह तड़के करीब 3.20 बजे गिरफ्तार किया।
आतंकी के पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्टल सहित अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन और गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर निवासी ग्राम-कुरलियान पोस्ट-माकोवल, थाना रामदास अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Babbar Khalsa का आतंकी UP से हुआ Arrest, तबाही मचाने वाला रखा हुआ था सामान

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।
आतंकी के पास से गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। यह आतंकवादी पिछले साल 9 सितंबर को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि लजार मसीह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई गुर्गों के सीधे संपर्क में था और देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इस गिरफ्तारी से आतंकवाद के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी के कौशांबी में नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये पूरा मामला
यश ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में होने की बात कही जा रही है।
यूपी एसटीएफ के मुताबिक आतंकी के पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्टल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए आतंकी ने बड़े खुलासे किए हैं। पकड़ा गया आतंकी कुंभ में आतंकी हमला करना चाहता था। कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था होने के करण कुंभ में प्रवेश नहीं कर सका। जिसके कारण प्रयागराज के बॉर्डर कौशांबी में ही रुका रहा। वह प्रयागराज में घुसने की फिराक में था। आतंकी पंजाब जेल से भागकर यूपी पहुंचा था। मेला शुरू होने के कुछ दिन बाद ही कौशांबी पहुँच गया था।