बिहार: नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, बिहार सड़क हादसों में हर साल जा रही आठ हजार से अधिक लोगों की जान

डीएन ब्यूरो

लापरवाही और सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं। संकरी सड़कों पर भी लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवी
प्रतीकात्मक छवी


पटना: बिहार में सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाते समय हजारों लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने इस बात का खुलासा अपनी रिपोर्ट में किया है। 

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में बिहार में सड़क हादसों में 8898 लोगों की जान गई और 7068 लोग घायल हुए। दुर्घटना के शिकार होने वालों में ज्यादातर पैदल और बाइक सवार थे। बाइक चलाने वाले किस तरह लापरवाही बरत रहे, ये आंकड़े बता रहे हैं और सचेत भी कर रहे।

यह भी पढ़ें | Bihar Road Accident: बेतिया में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा लोग हुए हताहत

डाइनामाइट न्यू़ज संवाददाता के अनुसारओवरस्पीड और वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाना कितना कितना भयानक होता है यह एनसीआरबी के आंकड़े को देखकर पता लगाया जा सकता है। शार्टकट के चक्कर में अचानक किसी कट से निकलने की जल्दी में कई वाहन पीछे से गुजर रही गाड़ियों की चपेट में आ रहे हैं।

जाम के बाद ओवरटेक के चक्कर में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। जहां ओवरस्पीड और ओवरटेक की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Bihar: बिहार में सड़क हादसों में 10 लोगों की दर्दनाक मौत










संबंधित समाचार