तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, ट्रक से 4,433 किग्रा पोस्ता भूसा जब्त, दो गिरफ्तार
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश इकाई ने गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर ट्रक में प्लास्टिक के 206 बैग में रखा गया 4,433.45 किलोग्राम पोस्ता भूसा जब्त कर इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नीमच: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश इकाई ने गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर ट्रक में प्लास्टिक के 206 बैग में रखा गया 4,433.45 किलोग्राम पोस्ता भूसा जब्त कर इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पोस्ता भूसे को बिस्कुट के एक मशहूर ब्रांड के बक्सों के पीछे छिपाकर रखा गया था।
सूत्रों के अनुसार, जब्त किये गये इस पोस्ता भूसे का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नारकोटिक्स उपायुक्त डॉ. संजय कुमार मीणा ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान की पंजीकरण संख्या वाला एक कंटेनर ट्रक भारी मात्रा में पोस्ता भूसा झारखंड से गुजरात के रास्ते राजस्थान ले जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद सीबीएन मंदसौर और नीमच के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई और वाहन का पता लगाने के लिए 28 मई को रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: लूट में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनी, अफसर की जांघ में गोली मारकर हुए फरार
उन्होंने कहा कि संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों ने वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, ट्रक को गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा में रोका।
मीणा ने बताया कि ट्रक में कवर कार्गो के तौर पर पारले-जी बिस्कुट के डिब्बे लदे थे। कड़ाई से पूछताछ में वाहन में सवार दो लोगों ने बताया कि कवर कार्गो के पीछे कंटेनर में पोस्ता भूसा रखा गया था।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा और संरक्षा मुद्दों तथा खराब मौसम के कारण राजमार्ग पर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाने का निर्णय लिया गया।
मीणा ने बताया कि सीबीएन कार्यालय पहुंचने के बाद 28-29 मई की रात को वाहन की तलाशी ली गई और पारले-जी बिस्कुट के 218 बक्सों के पीछे से पोस्ता भूसा के कुल 206 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए। इनका कुल वजन 4,433.45 किलोग्राम था।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: नीमच में CM शिवराज की आंखों के सामने गिरा स्वागत मंच, कई लोग घायल, जानिये पूरा मामला
उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत पोस्ता भूसा और कवर कार्गो सहित कंटेनर ट्रक को जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।