सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये TMC नेता महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन पर क्या बोले

डीएन संवाददाता

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा


लखनऊ: पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरी टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने और संसद में निष्कासन पर चर्चा के बाद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया। निष्कासन को लेकर टीएमसी समेत विपक्षी दल सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर हमलावर है।  

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन पर अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की भी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने भी इस मामले में भाजपा सरकार पर हमला बोला है। 

यह भी पढ़ें | सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को आगरा में होगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिन आधारों पर विपक्षी सांसदों की सदस्यता ली जा रही है, अगर वो आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाएं तो शायद उनका एक-दो सासंद-विधायक ही सदन में बचेगा। 

अखिलेश यादव ने इस मामले पर भाजपा को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि कुछ लोग सत्ता पक्ष के लिए सदन से अधिक सड़क पर घातक साबित होते हैं।










संबंधित समाचार